मस्तूरी ।नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 6 पार्षद सभापति आशुतोष वर्मा के निवास में मोदी जी की मन की बात की 127 में कड़ी की लाइव रेडियो प्रसारण को सुना गया मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में नक्सलाइट क्षेत्र में दीपावली पर्व की धूमधाम छठ पर्व की धूम की बात करते हुए बधाई दी हमारे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में प्लास्टिक कचरा के बदले खाना और नाश्ता देने वाली कैंटीन का जिग्र किए हैं जो हम समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत ही गर्व व प्रेरणादायी है सुरक्षा एजेंसियों को स्वदेशी नस्ल के कुत्तों का शामिल करने की बात कही तथा वंदे मातरम् गीत के 150 सी वर्षगांठ पर अनेक आयोजनों की बात कही सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रथम उपप्रधानमंत्री तथा तथा देश के प्रथम गृह मंत्री जी के बचपन की संघर्षों तथा आजादी की लड़ाई में उनके योगदान और देश के उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री बनने के बाद देश में किए गए अभूतपूर्व उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया तथा 31 अक्टूबर को उनकी याद में आने को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया उसके पश्चात कोरमा भीम तथा बिरसा मुंडा जी की स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अमिट छाप को याद करते हुए उन्हें नमन किया यह सभी बातें हम सभी को एक नई ऊर्जा प्रदान करती है तथा देश को विकसित बनाने स्वच्छ बनाने और समृद्ध बनाने की लगातार प्रेरणा देते रहते हैंl इस अवसर पर नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर कैवर्त सभापति आशुतोष वर्मा मिथुन यादव वरिष्ठ रामकुमार कैवर्त रमेश सिंह रामनिवास पंकज साहू जयप्रकाश राम प्रताप छोटे रोशन अवस्थी ओमप्रकाश मन्नु गोपी पवन ललित सहित नगर पंचायत के गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
