मस्तूरी ।शनिवार को बी आर सी भवन मस्तूरी में प्रधान पाठकों की बैठक आयोजित किया गया जिसमें बैठक कर चर्चा मनोनयन के पश्चात सर्वसम्मति से मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष विकास निर्णजक, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी माल्या, उपाध्यक्ष रामदास गंधर्व, सचिव बिंदु पात्रे,कोषाध्यक्ष प्रमोद राज, प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी रंजीत बंजारे को जवाबदारी सौंपा गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष विकास निर्णजक ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने इस जिम्मेदारी को बखूबी और सभी को साथ लेकर चलने के साथ-साथ प्रधान पाठकों के हित के लिए हमेशा तत्परता के साथ उपस्थित रहने की बात कहते हुए अन्य पदाधिकारीयों के साथ-साथ सर्व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मस्तूरी की ओर से सब को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार डहरिया,शांतनु भार्गव,प्रेमलाल राय, प्रमोद कुमार पांडे, लकेश्वर नेताम,अमित यादव, संतकुमार वानी, अनिलपाल सिंह, रश्मि छाबड़ा, ठा.अरुण सिंह वृंदावाशी राज,पुनीता साहू,रजनी कवर, सुनीता मरकाम , अर्चना राठौर, सरोज राठौर, ममता इक्का, कोतिमा भैना, सुधीर नायक, चंद्रशेखर पटेल, कल्पना शर्मा, दीपक वैष्णव, मोतीचंद मरकाम, कामता प्रसाद पटेल कामता प्रसाद पटेल, संतोष साहू, रमेश कुमार पटेल, महेतरू मधुकर, टीकम नायक, कमल कोसले, उपस्थित रहे।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
