जांजगीर से सन्नी यादव की रिपोर्ट
मुलमुला -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रसन्नजीत मांझी निवासी न्यूवोको कपनी आरसमेटा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह दिनांक 16.05.2024 को शाम करीब 07-30 बजे ट्रक यार्ड आरसमेटा चौक पर अपने ड्रायवर के साथ खड़ा था तभी लोडर कालोनी के राजेश तिवारी एवं ग्राम सोनसरी के आशीष मिश्रा द्वारा प्रार्थी को इन दिनो दोनो के साथ ठीक से बातचीत नहीं करते हो कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किये है कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क 280/2024 धारा 296,351 (2).115(2),3 (5) बीएनएस के तहत किया गया जिन्हे आज दिनांक 17.09.2024 को जांचकर्ता अधिकारी के द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया जो आरोपियों के द्वारा थाना परिसर से कुछ दुरी पर जाकर पुनः जोर जोर से आवाज देकर आने जाने वालों के बीच प्रार्थी को पुनः मारपीट करने की बात कहने पर पुलिस के द्वारा बार बार समझाने के बाद भी नहीं मानने पर तथा अशांति उत्पन्न करने की वजह से शांति भंग होने की अंदेशा पर आरोपियों को धारा 170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया जिसे माननीय न्यायालय ने जेल वारंट जारी होने पर दोनो आरोपियों को जेल दाखिज किया गया।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
