अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तुरी – जयरामनगर क्षेत्र के ग्राम रलिया में अरपा कोलवासरी खुलने जा रहा है। जिसके समर्थन में पूरा क्षेत्र है। वर्तमान में युवाओ के सामने रोजगार बड़ी चुनौती बनी हुई है ऐसे में क्षेत्र में अगर कोलवासरी खुलता है तो लोगो को रोजगार के संसाधन मिलेंगे। ऐसे में क्षेत्र की जनता समर्थन में उतर चुके है।
अरपा कोलवासरी के संचालक ने शासन के गाईड लाइन के अनुरूप काम करने का निर्णय लिया है साथ ही क्षेत्र की जनता का स्वास्थ का भी ध्यान दिया जाए गा।
आखिर जनता क्यो कर रही है कोलवासरी का समर्थन..?
कोलवासरी के खुलने से क्षेत्र की जनता को रोजगार का अवसर मिलेगा। रोजगार के संसाधन उपलब्ध होगा। क्षेत्र की राजस्व में बढ़ोतरी होगी। और क्षेत्र में भी लोगो को लाभ मिलेंगे।
आखिर कैसे शासन के अनुरूप करेंगे काम..क्या है प्लान..?
अरपा कोलवासरी के संचालक मित्तल ने पर्यावरण और स्वास्थ को लेकर विशेष ध्यान दे रहे है।
कोलवासरी के प्रस्तावित जगह पर पहले से ही वृक्षारोपण कर बड़े बड़े पेड़ तैयार कर चुके है। जिससे पर्यावण प्रदूषण रोका जा सकता है। जिससे लोगो की स्वस्थ पर असर नही पड़े गा।
कोलवासरी में जगह जगह स्प्रिंकल का व्यवस्था रहेगा गा।
साथ ही रोड को दुरुस्त भी किया जाए गा।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
