वेद परसदा। मस्तुरी थाना क्षेत्र के वेद परसदा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरी बाइक में सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है वहीं मौके पर पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है । मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेदपरसदा बस स्टैंड के पास मंगलवार शाम लगभग 7: 30 बजे के आसपास दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें टिकारी की ओर जा रही डीलक्स बाइक क्र. CG 10 AM 7000 में सवार सरगवां निवासी बंशीधर मधुकर पिता रामखेलावन मधुकर उम्र 34 वर्ष वेद परसदा से मस्तूरी की ओर आ रही होंडा साइन बाइक क्र. CG 11 BY 8393 परसदा निवासी योगेन्द्र (राजा) मानिकपुरी अपने दोस्त शिवम् मानिकपुरी के साथ मस्तूरी की ओर आ रहा था।

तभी परसदा के बस स्टैंड से दो सौ मिटर दुरी पर सामने दोनों बाईकों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें डीलक्स बाइक में सवार बंशीधर की मौके पर ही मौत हो गई वही राजा मानिकपुरी को भी सिर व चेहरे में गंभीर चोटे आई है जिसे मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल बिलासपुर रिफर कर दिया गया है वहीं पीछे बैठे युवक शिवम् को हल्की चोटें आई है वही घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां मु्वावजा की मांगों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के सामने रात आठ बजे से मस्तूरी पामगढ़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है, जिन्हें पुलिस समझाने की कोशिश में जुटी रही। 2 घंटे चक्का जाम करने के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहल्ले,व थाना प्रभारी हरीश टांडेकर और मस्तूरी तहसीलदार जयंती देवांगन ने पहुंचकर लोगों को समझाइश देते हुए मृतक के परिजनों को 25000 की मुआवजा राशि दी तब जाकर रात दस बजे चक्का जाम समाप्त किया।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
