मस्तूरी।जनपद पंचायत मस्तूरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का मंगलवार को प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर व लक्ष्मीन पोर्ते,सत्या पांडेय,देवेश शर्मा, अनिता गुप्ता,मनोज खरें,उषा केवट,रेवाशंकर साहु, अंजनी पटेल,राजु पंडित,मंजु कुर्रे, देवेंद्र कृष्णन, प्रतिभा अंचल,लौगलता पटेल,धरम भार्गव, ज्वाला बंजारे, हेमचंद भार्गव, चांदनी रात्रे, राजकुमारी कुर्रे, मेनका जगत, सरिता नायक, राकेश शर्मा, माधुरी रात्रे, सहित 25 जनपद सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेआर भगत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सुर्यवंशी रहे।शपथ ग्रहण के बाद जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी और उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर ने अपने कक्ष में जाकर पदभार ग्रहण किया। शपथ लेने के बाद जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कार्यक्रम में आऐ सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि जनपद क्षेत्र के सभी पंचायत और क्षेत्र का विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। क्षेत्र के जो विकास के कार्य रुके है उसे पहले प्राथमिकता देकर कार्य करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएंगे,इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य सहीत जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत, श्रीमति सतकली बावरे, राजेंद्र धीवर, चंद्र प्रकाश सूर्या, खिलावन पटेल,व वरिष्ठ नेता तामेश सिंह ठाकुर,टुकेश सिंह, प्रेमचंद जायसी, दीपक शर्मा, विजय अंचल, राजकुमार अंचल, शंकर यादव, ,मलिकराम डहरिया, यदु राम साहू,लखन टंडन, धर्मेंद्र कोशले,अभिलेष यादव, विरेंद्र शर्मा, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
