मस्तूरी।पचपेड़ी तहसील में स्थापित होने वाले अदाणी(एसीसी) चिल्हटी प्रोजेक्ट में अदाणी फाउन्डेशन द्वारा ग्राम लोहार्सी (सोन) गांव में एसीसी अदाणी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का विजेता टीम सक्ति टीम थे उपविजेता टीम अकलतरा रहे ।कार्यक्रम में मुख्या अतिथि श्री अशोक दिनकर , श्री सुनील तिवारी,रंजीत भानु,मालगुजार, दशरथ साहू एवं लाला महाराज थे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर फाइनल खेल का शुभारंभ किए।
पहला सेमीफइनल मैच रोहटाटोर गाँव की टीम एवं अकलतरा गांव के टीम के बीच मैच हुआ जिसमे विजेता अकालतरा टीम फाइनल में जगह बनाई |वही दूसरा सेमीफइनल मुकाबला में सोठी गाँव की टीम एवं सक्ति गांव के टीम के बीच मैच हुआ जिसमे विजेता सक्ति टीम फाइनल में प्रवेश किए |

फाइनल मुकबला में सक्ति टीम एवं अकलतरा टीम के पहुंचे | अतिथि द्वारा टॉस गिराकर खिड़ायियो का हासोला जाहिर किया और सभी को आशीर्वाद दिए।फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों को एवं आयोजक टीम को अदाणी फाउंडेशन द्वारा टी-शर्ट वितरण किए |
फाइनल मुकाबले में गांव सक्ति टीम ने अकालतरा टीम को 38-14 स्कोर से हराकर विजेता की ट्राफी अपने नाम की |
खेल को प्रोत्साहन हेतु प्रथम पुरस्कार सक्ति टीम 17001₹ ट्राफी एवं टी-शर्ट,द्वितीय पुरस्कार अकलतरा टीम को 7001₹ ट्राफी एवं टी-शर्ट, तृतीय सोठी टीम पुरस्कार 5001₹ ट्राफी एवं चतुर्थ पुरस्कार रोहताटोर टीम 3001₹ ट्राफी रखा गया है | एसीसी अदाणी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के बेस्ट रेडर मनोज सिदार एवं बेस्ट कैचर राकेश्वर कश्यप थे |
कबड्डी के राज्य तथा जिला स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने अदाणी फाउंडेशन ने कबड्डी मैट किट वितरण किया। लोहार्सी युवा कबड्डी क्लब के कुल 22 खिलाड़ियों ने जिला तथा राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।इस कार्यक्रम में अदाणी फाउन्डेशन टीम उपसरपंच, पंच,स्व सहायता समूह सदस्य, ग्रामवासी शामिल हो कर सफल बनाएं।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
