मस्तूरी। जनपद क्षेत्र में लगातार शिक्षा विभाग में शिक्षकों की लापरवाही देखने मिल रही है. शिक्षा विभाग के दफ्तर में आए दिन अधिकारी, कर्मचारी, गायब रहते हैं, हफ्ते में दो दिन भी शिक्षा विभाग के अधिकारी का कार्यालय में उपस्थित नहीं देखने को मिलता, ऑफिशियल कार्यों में उदासीनता के साथ-साथ क्षेत्र स्कूलों में उदंडता आऐ दिन सामने आ रही,कभी मध्यान भोजन में तो कभी शिक्षक स्कूल शराब पीकर पहुंच जा रहे हैं, तो कभी स्कूल के छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आ रहा है, मस्तूरी क्षेत्र में शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, एक मामला शांत नहीं होता कि दूसरा मामला उजागर हो जाता है, पचपेड़ी के आत्मानंद स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बहतरा में शिक्षक का शराब पीकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है,

इससे पहले भी मस्तूरी के ही मचहा में शिक्षक द्वारा स्कूल प्रांगण में खुलेआम शराब पीने का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था जांच उपरांत उस शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई अब सवाल यह उठता है कि, मस्तूरी मुख्यालय में बैठे शिक्षा अधिकारी जिनके अंदर ब्लॉक का पूरा शिक्षा विभाग आता है, क्या वे शिक्षा विभाग को नहीं संभाल पा रहे हैं दबे जुबान ही सही पर शिक्षा विभाग में बैठे कुछ अधिकारी यह बताते हैं कि जब से मस्तूरी में नए बी ई ओ आये हैं, तब से अब तक लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है, अब ये इनकी बदकिस्मती हैं या कमजोरी ये तो वक्त ही बताएगा विभाग के कुछ अनुभवी लोगों का यह भी मानना है कि मॉनिटरिंग में कमी की वजह से ये लापरवाही हो रहें है आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, जो पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दे रही है उच्च अधिकारी अगर सिस्टम में व्याप्त कमजोरी को दूर करें तो ये सब शायद देखने ना मिले उच्च अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा करें और स्कूलों में जाकर ब्यवस्था को देखे तो शायद इसमें कमी आ जाए पर ऐसा अभी तक तो सुनने में नहीं आया है, अगर मस्तूरी मुख्यालय में बैठे बड़े अधिकारी ही इसको ना सुधारना चाहे तो वो बात अलग हैँ देखना ये भी होगा की लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को सुधारने बीईओ मस्तूरी क्या कदम उठाते हैँ।

कार्यालय से अधिकारी भी नादारत
सवाल जो सबके जुबान पर है….
(1) लगातार आ रहीं शिक्षकों की लापरवाही के सुधार के लिए अभी तक क्या कदम उठाये गए ?
2) क्या शिक्षा अधिकारी और सहयोगी क्षेत्र के स्कूलो का लगातार दौरा करते हैं ?
(3) क्यों एम डी एम में भरती जा रहीं लापरवाही क्या किया गया सुधार के लिए अब तक ?
(4) शिक्षकों कों इतनी आजादी किसने दी जो शराब पी कर पहुंच रहें स्कूल ?
(5) क्या शिक्षकों के मन में नहीं हैं बड़े अधिकारियों का डर ?
(6) क्या ये बी ई ओ की कमजोरी हैं ?
वही ख़बर बनाने व प्रकाशित करने से पहले मस्तूरी क्षेत्र के स्कूलों के समस्याओं को लेकर जब मस्तूरी बीईओ ईश्वर सोनवानी से मिलने उनके कार्यालय गया तो वे नहीं मिले साथ ही फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया तो वह फोन भी रिसीव नहीं किया।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
