बिलासपुर। मस्तूरी में जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस ने इस मामले में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, कट्टा, मैगजीन, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन सहित कई सामान जब्त किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, घटना आपसी रंजिश और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई के चलते हुई थी। एसीसीयू (सायबर सेल) और थाना मस्तूरी की संयुक्त टीम ने मामले की जांच करते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुराग जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंची।
गिरफ्तार आरोपी —
- विश्वजीत अनंत, निवासी ग्राम मोहतरा
- अरमान उर्फ बलमजीत अनंत, निवासी ग्राम मोहतरा
- चाहत उर्फ विक्रमजीत, निवासी ग्राम मोहतरा
- मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस, निवासी भारतीय नगर
- मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू, निवासी अटल आवास, कोनी
- दो विधि से संघर्षरत किशोर
बरामद सामग्री —
देशी पिस्टल – 2 नग
देशी कट्टा – 1 नग
मैगजीन – 5 नग
जिंदा कारतूस – 4 नग
खाली खोखा – 13 नग
चली हुई बुलेट – 10 नग
मोबाइल फोन – 5 नग

घटना की पृष्ठभूमि —
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत और पीड़ित नितेश सिंह के बीच लंबे समय से जमीन विवाद और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर तनाव था। दोनों पक्ष पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज करा चुके हैं।
आरोप है कि विश्वजीत अनंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर नितेश सिंह पर जानलेवा हमला करने की साजिश रची। 25 अक्टूबर को हमला करने की कोशिश नाकाम रही थी। इसके बाद 28 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे आरोपी दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर मस्तूरी मेन रोड पहुंचे और नितेश सिंह व उनके साथियों पर फायरिंग कर दी।
हमले में राजू सिंह और चंद्रभान सिंह घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि तारकेश्वर पाटले ने मुख्य आरोपी विश्वजीत को एक लाख रुपये नकद दिए थे, जिसे उसने आरोपियों में बांटा था।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। सभी की भूमिका की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुरDecember 24, 2025धान खरीदी केंद्रों की निगरानी समिति की सूची को मिली मंजूरी, ब्लॉक अध्यक्षों से अविलंब जारी करने के निर्देश
बिलासपुरNovember 28, 2025छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बिलासपुर से है इनका नाम..देखें लिस्ट
बिलासपुरNovember 27, 202513 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, जारी हुआ आदेश
बिलासपुरNovember 21, 2025विवेक शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता
