छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जरहाभाठा स्थित जीनत पैलेस में जुआ खेलते हुए 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से 2 लाख 17 हजार रुपये नगद जब्त किए हैं। पकड़े गए जुआरियों में तखतपुर के कांग्रेस नेता मुन्ना श्रीवास सहित भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के स्थानीय नेता शामिल बताए जा रहे हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस को जीनत पैलेस में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने मौके पर दबिश दी और पहली मंजिल के रूम नंबर एक से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं:
संतोष कौशिक (जरहाभाठा), प्रशांत मूर्ति (बिलासपुर), नैन मोनकी (अमेरीकी प्रधान), नरेंद्र रात्रे (पूर्व बीजेपी प्रधान, तखतपुर), जाकिर खान (बीजेपी नेता, तखतपुर), मुन्ना श्रीवास (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, तखतपुर), पवन पांडे (कांग्रेस नेता, तखतपुर), कैलाश देवांगन (भाजपा नेता, तखतपुर), बाउवा देवांगन, बल्लू पटेल, क्रेंगी मार्टिन, देवांश डोरा, मोहनी मिश्रा और मोहन सिंह शामिल हैं।
पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, यह भी आरोप लग रहा है कि पुलिस को पहले से इस जुए के अड्डे की जानकारी थी, लेकिन कार्रवाई देर से की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जरहाभाठा क्षेत्र में लंबे समय से जुआ-सट्टे का कारोबार खुलेआम चल रहा है, जिस पर पुलिस की अनदेखी अब सवालों के घेरे में है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुरDecember 24, 2025धान खरीदी केंद्रों की निगरानी समिति की सूची को मिली मंजूरी, ब्लॉक अध्यक्षों से अविलंब जारी करने के निर्देश
बिलासपुरNovember 28, 2025छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बिलासपुर से है इनका नाम..देखें लिस्ट
बिलासपुरNovember 27, 202513 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, जारी हुआ आदेश
बिलासपुरNovember 21, 2025विवेक शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता
