मस्तूरी। साहू समाज के मस्तूरी तहसील साहू संघ का चुनाव सौहार्दपूर्ण एवं सशांतिपूर्वक निरविरोध रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर किरारी केंद्र एवं मल्हार केंद्र के समस्त पदाधिकारीगण सहित समाज के सभी वरिष्ठजन, महिलाएं एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से परवेक्षक के रूप में श्री जागेश्वर साहू जी, पूर्व तहसील अध्यक्ष श्री रमेश्वर साहू जी, श्री राम साहू जी, श्री खोबराम साहू जी, श्री रोहित साहू जी, पूर्व केंद्र अध्यक्ष श्री रामचरण साहू जी, तिरलोकी साहू जी वर्तमान केंद्र अध्यक्ष श्री योगेश्वर साहू जी, श्री संतोष साहू जी,श्री अस्वनी साहू जी,श्री बिशुन साहू जी, श्रीमती कौशल्या साहू जी, श्रीमती पुनीता साहू जी, श्रीमती ममता साहू जी, श्री बोधराम साहू जी, श्री गोपाल साहू जी, श्री रामकुमार साहू, भुनेश्वर साहू जी, श्री गोवर्धन साहू जी से. नि. निर्वाचन अधिकारी, श्री आशीष साहू जी, श्री रामस्वरूप साहू जी, श्री गोपाल साहू जी, श्री लक्ष्मी साहू जी, श्री रामस्वरूप साहू जी, श्री रमेश साहू जी, श्री रामायण साहू जी, श्री विजय साहू जी, श्री कीर्तन साहू जी, श्री उत्तम साहू जी, श्री ललित साहू जी,गोलु साहू जी श्री दिलीप साहू जी, श्री जगदीश साहू जी गुरूजी, श्री कालेश्वर साहू जी, श्री प्रहलाद साहू जी, नन्द कुमार साहू जी,दीपक साहू,सत्या साहू जी, अनुराग साहू जी, जय किशन साहू जी एवं समस्त केंद्रों के पदाधिकारीगण तथा ग्राम एवं तहसील स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण –
कांती कुमार साहू – तहसील अध्यक्ष
रामचरण साहू – उपाध्यक्ष
श्रीमती कौशल्या साहू – महिला उपाध्यक्ष
रामस्वरूप साहू – संगठन सचिव
श्रीमती ममता साहू – महिला संगठन सचिव
समाज की एकता और सहयोग के कारण यह चुनाव बिना किसी विरोध के सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष कांती कुमार साहू ने समाज के सभी वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“मैं आप सभी के विश्वास और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। हम सब मिलकर साहू समाज को शिक्षा, संगठन और विकास के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीगणों ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और समाज की उन्नति के लिए साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
