मस्तूरी। मरीज के परिजनों से अवैध वसूली के साथ-साथ इलाज कराने आऐ मरीज एवं परिजनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी से जिला चिकित्सालय य सिम्स हॉस्पिटल ना भेज कर निजी अस्पतालों में रेफर करना मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम बात सी हो गई है, मंगलवार सुबह चार बजे की है, भनेशर (जयरामनगर) निवासी प्रकाश खुटें अपनी पत्नी को प्रसव होने के दौरान मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां सामान्य प्रसव हुआ। जच्चा और बच्चा स्वस्थ है। फिर भी से हाई रिस्क बताते हुए बच्चा की जान को खतरा हो सकता है, ऐसा बताकर प्रसव कराने वाली नर्स एकता साहु और रात्रि कालिन में सेवा दे रहे डाक्टर केडी सिंह ने मंगलवार की सुबह चार बजे शहर के निजी शिशु विशेषज्ञ के हास्पिटल में उनके ही प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर रेफर कर दिया।
यह केस महज उदाहरण है, मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर माह औसतन 20 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क बताकर रेफर कर दिया जाता है।और नार्मल डिलीवरी होने पर बच्चे का हाई रिस्क बताकर रेफर करते हैं,जबकि इनमें से अधिकांश जब निजी अस्पताल में पहुंचते है, तब सामान्य प्रसव होता है। बच्चे का भी तबियत बढीया रहता। मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में रेगुलर स्त्री रोग विशेषज्ञ पदस्थ है। सामान्य प्रसव कभी भी स्टाफ के भरोसे हो जाता है। सिजेरियन प्रसव के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ भी है ।

सारा खेल कमीशन का, निजी अस्पताल के पीआरओ से रहता है इनका साठ-गाठ खुद फोन कर बुलाते हैं..
मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जैसे ही दुर्घटना या फिर डिलीवरी की केस आता है तो वहां पर सेवा दे रहे डॉक्टर और नर्स खुद निजी हॉस्पिटलों के पीआरओ को फोन कर बुलाते हैं और मरीज के परिजनों को मीठे मीठे बातों से भहला फुसलाकर आयुष्मान योजना के तहत बड़े हॉस्पिटलों में निशुल्क इलाज होगा कहकर बरगलाकर कमीशन खोरी के नाम से रेफर कर देते हैं जबकि नियम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को सिर्फ जिला चिकित्सालय या सिम्स में ही रेफर किया जा सकता है। लेकिन मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उपयोग के लिए दवा दवाई भी पास में ही स्थित निजी मेडिकल शॉप से मंगाया जाता है बकायदा वहां के डॉक्टर निजी मेडिकल शॉप का पर्ची लेकर घूमते हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवा दवाई होने के बावजूद निजी मेडिकल शॉप के लिए दवा लिखते हैं।

इमरजेंसी वाहन 108, 109, 112, के चालक एवं उसमें ड्यूटी दे रहे हैं कर्मचारियों भी कमीशन के रेस में पीछे नहीं…
मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमीशन खोरी इतना हावी हो गया है कि इमरजेंसी वाहनों में सेवा दे रहे लोग भी इस कमीशन खोरी में बराबर अपना हिस्सेदारी निभा रहे हैं, यातायात संबंधित किसी जगह पर सड़क दुर्घटना या इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत पड़ने पर अगर लोग 112, 108, 109, की सुविधा लेते हैं तो उसमें अपना सेवा दे रहे कर्मचारी भी निजी हॉस्पिटलों के पीआरो से कमीशन खोरी का हिस्सा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के पहले ही फोन कर उन्हें सूचित कर देते हैं कि एमरजेंसी केस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं, इतने में सक्रिय दलाल पहुंचकर डॉक्टर नर्स एवं स्वास्थ्य केंद्र के लोगों को साठ गाठ कर निजी अस्पताल में रेफर करवा देते हैं।
कमीशन खोरी में लिफ्त कुछ माह पूर्व ही दो स्टाफ नर्सो का किया गया था तबादला…
मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के परिजनों से मिठाई खाने के नाम पर अवैध वसूली एवं हाई रिस्क बताकर जिला चिकित्सालय वा सिम्स में रेफर ना कर निजी हॉस्पिटलों में रेफर करने के मामले में बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो स्टाफ नर्सो का तबादला कर दिया था उसके बाद भी मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुधार की स्थिति दिखाई नहीं दे रही है, आज भी स्टाफ नर्स एवं कुछ डॉक्टरों की हौसले बुलंद है।

खंड चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी संज्ञान में आया है तो जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी वसुधा गरेवाल से इस संबंध में जानकारी लिया गया तो वे अभी छुट्टी में होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
