मस्तूरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए यह चुनाव इस बार बड़ा ही दिलचस्प है, इस क्षेत्र क्रमांक के लोगों को एक त्योहार जैसा माहौल लग रहा है, तो वही मतदाता सही प्रत्याशी के चयन को लेकर अब चिंताओं में घिरे हुए हैं, मस्तूरी क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही क्षेत्र से 18 लोग एक पद के लिए ज़ोर लगाए हुए हैं, क्षेत्र क्रमांक 12 में भनेसर,पाराघाट, लिमतरा, किरारी,दर्रीघाट,भदौरा, कर्रा,खुडुभाठा,जयरामनगर, कोसमडीह,मोहतरा, देवगांव, हिरीं, रिस्दा,पेंड्री, कोहरौदा,लावर,कोनी, ईटवा,पाली, मस्तूरी, आंकडीह, सहित कुल 22 ग्राम पंचायत के लोग मतदान करेंगे,

जिसमें दामोदर कांत (बोहारडीह) ,राजेश्वर भार्गव (टिकारी),सर्वेश सुमन (किरारी),एस के मनहर (कोनी),जुगल किशोर (पचपेड़ी),टी आर-जोशी (रिस्दा),मनोहर कुर्रे(मस्तुरी),पृथ्वीपॉल रॉय (मुड़पार),राहुल राय (किरारी),चित्रकांत लहरें (पोड़ी, कोटा),
धरम भार्गव (मोहतरा),दिलीप गेंदले (लावर),मित्रेश सुमन (किरारी),रुपेश रोहीदास (खैरा),महेंद्र गंगोत्री (बिलासपुर),विजय शंकर बंदे (सरवानी) बिल्हा,अशोक राजवाल (किरारी),नरेंद्र वस्त्रकार (गतौरा), सहित कुल 18 लोग उम्मीदर है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
