मस्तूरी।बिलासपुर सरकंडा निवासी एक आवेदक ने सुचना के अधिकार अधिनियम 2005की धारा 6 (1) के तहत जनसूचना अधिकारी ग्राम पंचायत लिमतरा को 14वे वित्त योजनान्तर्गत वर्ष 2015 से 2020 तक (वर्षवार) व्यय राशि का पंचायत प्रस्ताव बिल व्हाउचर,निर्माण कार्य हेतु जारी प्रशासकीय रवीकृति आदेश कार्य आदेश,माप पुस्तिका ,कैशबुक की प्रमाणित छायाप्रति, की जानकारी मांगी थी,जिसे जन सूचना अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत लिमतरा जनपद पंचायत मस्तूरी के थानेश्वर सिंह ठाकुर के द्वारा अपीलार्थी को अत्याधिक विलंब से जानकारी उपलब्ध कराई गई जोकि अधिनियम के प्रावधान के विपरीत है,

जिस कारण राज्य सूचना आयोग द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20 (1) के तहत जारी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सूचना अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत लिमतरा जनपद पंचायत मस्तूरी जिला बिलासपुर के थानेश्वर सिंह ठाकुर पर 250 रू प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 25000 रु का अर्थदंड अधिरोपित किया है।साथ ही जन सूचना अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत लिमतरा थानेश्वर सिंह ठाकुर के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी के आदेश के पालन में आवेदक को अत्याधिक विलंब से जानकारी उपलब्ध कराने, के लिये सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20 (2) के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर को निर्देशित किया है कि वह जन सूचना अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत लिमतरा थानेश्वर सिंह ठाकुर के विरूद्ध उपरोक्त तथ्यों की नियमानुसार जाच करें तथा दोषी पाये जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को निर्देश दिए हैं।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
