सन्नी यादव की रिपोर्ट
कोनारगढ-शारदीय नवरात्रि को लेकर लीलाधर नदी के तट पर विराजित आदि शक्ति मां धुत्तीन दाई एवं माताचौरा में घट स्थापना के बाद ज्योति कलश से जगमग आ उठे हैं देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं देवी के दरबार में माथा टेककर मन्नत मांग रहे हैं देवालय में ज्योति कलश तेल 220 घृत कलश 17 ज्योति कलश प्रज्वलित हो रहे हैं श्रद्धालुओं लोट मारते हुए मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं।
कोनारगढ में जगह जगह विराजे मां जगदम्बा
कोनारगढ में 6 जगहों पर विराजमान है मां अंम्बे
शारदीय नवरात्र आरंभ होते ही पूरे कोनारगढ में श्रद्धा एवं उत्साह का वातावरण बना हुआ है जगह-जगह समितियों के द्वारा मां
दुर्गे की प्रतिमा विराजित कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया जा रहा है।
माता रानी के दरबार को आकर्षक रूप से सजाया गया है।
1.स्कूल चौक 2.गुडीपारा 3.रामपारा 4.डिपरीपारा 5.शिवपारा 6 कुटीघाट
में विराजमान है।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
