आज प्रेस क्लब के प्रांगण में सभी प्रमुख एजेंटों की बैठक हुईं, जिसमें प्रेस अभिकर्ता कल्याण समिति के पूर्व पदाधिकारियों ने अपने अपने पद से इस्तीफा दिया| उसके पश्चात सभी सदस्यों ने आपस में चर्चा करने के बाद नये कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें
अध्यक्ष – श्री भरत यादव
उपाध्यक्ष – श्री पवन सोनी
सचिव – श्री परदेशी यादव
कोषाध्यक्ष – श्री बरूण दास
संगठन व समिति संचालक- श्री खोरबहरा देवांगन, श्री प्रहलाद कोरी, श्री रणधीर राय, श्री ओंकार सिंग
संरक्षक – श्री रामकुमार यादव, श्री रामु गोस्वामी
सलाहकार – श्री विवेक मौर्य, श्री भरत क्षत्री
संगठन मंत्री – श्री कामता पुरी गोस्वामी,
प्रवक्ता- श्री खोरबहरा देवांगन, श्री राजेश साहू,
सिटी प्रभारी – श्री विवेक मौर्य
रेल्वे प्रभारी – श्री रणधीर राय
बस स्टैंड प्रभारी – श्री कोमल पुरी गोस्वामी
मंगला चौक प्रभारी – श्री दीपक सिंग, महेश सूर्यवंशी,
सरकण्डा क्षेत्र प्रभारी – श्री आर.एस. यादव, शिव कौशिक
बसंत बिहार प्रभारी – श्री सूरज यादव
राजीव गांधी चौक प्रभारी – श्री बजरंग श्रीवास्तव, श्री राजा मानिकपुरी
गांधी चौक प्रभारी – श्री पुरूषोत्तम तिवारी, श्री कृष्णा भोई को बनाया गया है|
आज बैठक में नए कार्यकारिणी चयन होने के बाद सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिलासपुर के समस्त सब एजेंट साथियों को समिति में निःशुल्क एवं निःशर्त शामिल करने की बात कही गई।
अध्यक्ष भरत यादव ने समिति के सभी वितरक साथियों को शासन से मिलने वाले लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही।
उपाध्यक्ष पवन सोनी ने समिति में शामिल सभी एजेन्ट सब एजेंट को साथ ले कर आगे बढ़ने की बात कही।
अंत मे सचिव परदेसी यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
