बिलासपुर। विकासखण्ड मस्तूरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलटुकरी में पदस्थ शिक्षकों पर स्कूल समय में नेटवर्क मार्केटिंग करने का आरोप लगा है। इस मामले में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि शिक्षिका डॉ. सुभद्रा साहू और शिक्षक दिलीप तिग्गा शाला समय में मोबाइल पर नेटवर्क मार्केटिंग (स्टेपमिंट) का कार्य करते हुए पाए गए, वहीं शिक्षक दिलीप तिग्गा स्कूल में कुर्सी पर सोते हुए मिले। साथ ही यह भी कहा गया है कि शिक्षकों पर नियंत्रण न रख पाने के कारण विद्यालय में अनुशासनहीनता की स्थिति बनी हुई है।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने पत्र में उल्लेख किया है कि शिक्षकों की यह गतिविधि विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा रही है तथा यह सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। इसे अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति उदासीनता की श्रेणी में माना गया है।

इस संबंध में प्रधान पाठक सहित संबंधित शिक्षकों को 06 नवंबर 2025 तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने की बात कही गई है।

Author Profile
Latest entries
बिलासपुरDecember 24, 2025धान खरीदी केंद्रों की निगरानी समिति की सूची को मिली मंजूरी, ब्लॉक अध्यक्षों से अविलंब जारी करने के निर्देश
बिलासपुरNovember 28, 2025छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बिलासपुर से है इनका नाम..देखें लिस्ट
बिलासपुरNovember 27, 202513 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, जारी हुआ आदेश
बिलासपुरNovember 21, 2025विवेक शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता
