मस्तूरी। खाद्य निरीक्षक मस्तूरी के अभिमत एवं जांच प्रतिवेदन, अनावेदक एजेंसी / प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत जवाब, संचालक समिति का पारित प्रस्ताव, सहकारिता विस्तार अधिकारी मस्तूरी के स्टाक जांच दिनांक 27.03.2025 एवं मौका पंचनामा तथा प्रतिवेदन एवं प्रकरण मे संलग्न दस्तावेजों के अवलोकन उपरांत छ०ग० सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 16 के अंतर्गत निहित प्रावधानों के उल्लंघन का दोषी पाये जाने एवं संचालक एजेंसी द्वारा स्वयं दुकान संचालन करने में असमर्थ होने का लेख करते हुए अन्यत्र एजेंसी का दुकान आबंटन हेतु दिये जाने संबंधी पारित प्रस्ताव के आधार पर छ०ग० सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश-2016 की कंडिका-16 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेवा सहकारी समिति मर्या० मस्तूरी का दुकान संचालन का प्राधिकार पत्र निरस्त कर उन्हें उचित मूल्य दुकान मस्तूरी-402002001 के संचालन से पृथक किया गया है तथा कंडिका 09 (17) के तहत खाद्य निरीक्षक मस्तूरी के प्रस्ताव के आधार पर शास० उचित मूल्य दुकान मस्तूरी को जनसुविधा की दृष्टि से समीपस्थ शास० उचित मूल्य दुकान पेण्ड्री 402002024 (आरती महिला स्व सहायता समूह पेण्ड्री) में आगामी आदेश पर्यंत अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
