बिलासपुर ।जिले के मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से नितेश सिंह के रूप में जनता को ऊर्जावान और समर्पित चेहरा मिला है ,उनकी मिलनसार स्वभाव और जमीनी पकड़ ने मतदाताओं के बीच एक अलग पहचान बना दी है। लोग उन्हें विकास की नई उम्मीद के रूप में देख रहे हैं, आज ग्राम पंचायत भदौरा में जनसंपर्क अभियान के दौरान नितेश सिंह को बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवाओं का जोश और माता, बहनों का अपार समर्थन मिल रहा है, उनके हर दौरा कार्यक्रम में बढ़ती भीड़ इस बात का संकेत दे रहा है कि जनता उनके साथ मजबूती से खड़े है और 17 फरवरी को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए तैयार है। मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में इन दिनों चुनावी माहौल गरमाया हुआ है इसी कड़ी में युवा नेता नितेश सिंह पूरे जोश और ऊर्जा के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए है, अपने क्षेत्र के गांव-गांव घर-घर जाकर वह बुजुर्गों का आशीर्वाद युवाओं का समर्थन और माता बहनों का स्नेह प्राप्त कर रहे है।

जनता के बीच नितेश सिंह को मिला शानदार प्रतिसाद
नितेश सिंह को जनता खूब पसंद कर रहे है उनके मिलनसार स्वभाव और जमीन से जुड़े होने के कारण लोग उनसे प्रभावित नजर आ रहे हैं ,प्रचार के दौरान हर गली मोहल्ले में नितेश सिंह के समर्थन में चर्चा तेज है।
मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरने का वादा
चुनावी दौरे के दौरान नितेश सिंह ने कहा कि जिस तरह उन्हें समर्थन मिल रहा है मतदाता उस पर विश्वास जता रहे है उसे पूरे ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता के हित में कार्य करने,और अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं को तन मन से प्रचार कार्य में लगाए हुए हैं, क्षेत्र के हर गांव जाकर जनता का समर्थन भी जुटा रहे हैं,नितेश सिंह को अपनी जीत का पूरा भरोसा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उनका भरपूर समर्थन कर रहे है ,और 17 फरवरी को होने वाले मतदान में देवतुल्य जनता जनार्दन उन्हें ऐतिहासिक बहुमत से विजय बनाएंगे।

साथ चल रहे है युवाओं की मजबूत टीम।
चुनावी अभियान में युवाओं और स्थानीय लोगों भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं गांव में जनसंपर्क अभियानों और रैली के माध्यम से जनता को विकास कार्यों से अवगत भी कराया जा रहा है,चुनाव की दिशा नितेश सिंह के पक्ष में स्पष्ट नजर आ रहा है अब सब की निगाहें 17 फरवरी पर टिका है जब जनता अपने वोट की ताकत से अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
