
बिलासपुर।आवेदिका के अनुसार मोपका पुलिस सहायता केंद्र में आवेदन दिया है कि रामकृष्ण नगर मोपका में वर्तमान में निवासरत जितेन्द्र पाटले पिता स्व.बिसाहू पाटले उम्र लगभग 56 वर्ष मो.नं. 9893455115 से कुछ दिनों से उनके मोबाईल नंबर 9770334577 पर पहले शासकीय नौकरी से संबंधित विज्ञापन भेजना शुरू किया फिर गलत नियत से उनके मोबाईल नंबर 9770334577 में व्हाटसअप में काल करके मैं आपका बहुत दिनों से नंबर ढूंढ रहा था आपसे बात करके मेरे मन को शांति मिलती है,मैं आपको डिप्टी कलेक्टर बनाना चाहता हूँ। आप मुझसे रोज बात करना मैं आपको पंसद करता हूँ कहकर गलत नीयत रखते हुये बात करने लगा, और प्रार्थी के द्वारा आप ऐसे क्यों बोल रहे हो भईया कहने पर अपने पति और अपनी सहेली लोगो को मत बताना कहकर गंदी गंदी बाते करना लगा प्राथी के द्वारा मेरे पति को बताने पर जितेन्द्र पाटले को फोन लगाकर गाली गलौज करने और सामाजिक ग्रुप में मैसेज करने के बाद और पता चला कि इसके द्वारा मोहल्ले के और महिलाओं से जिनके पति घर से बाहर नौकरी करने बाहर जाते है उनको टारगेट करके महिला ग्रुप में अपनी पत्नी के मोबाईल से महिलाओं का नंबर निकालकर गंदी गंदी मैसेज करता है और व्हाटसअप में काल करके गंदी गंदी बाते करता है जितेन्द्र पाटले के द्वारा मोबाईल नंबर 7987672935 से और मोबाईल नंबर 9893455115 से भी गंदे एवं भददे मैसेज उनकी सहेली को भी व्हाटसअप में काल करके बहुत परेशान किया गया है, प्राथिया ने बताया कि उनके पति वर्तमान में जिला सारंगढ बिलाईगढ में पुलिस विभाग में कार्यरत है, और अपने छोटे बच्चे के साथ अरपा विहार कालोनी मोपका स्थित अपने घर पर रहती है ,और वो डर गई है कि ये आदमी कभी भी उनके घर आकर उनके साथ तथा उनके बच्चे के साथ कुछ अप्रिय घटना घटित कर सकता है,जिस कारण उन्होंने चौकी प्रभारी मोपका से लिखित में शिकायत किया है कि जितेन्द्र पाटले पिता बिसाहू पाटले उम्र लगभग 56 वर्ष निवासी रामकृष्ण नगर मोपका के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करें और उसके मोबाईल नंबर (1) 7987672935 (2) 9893455115 का व्हाटसअप का मैसेज एवं काल रिकार्ड डिटेल सहित निकालकर जांच करते हुए कड़ी कार्यवाही करें।ताकी भविष्य में प्राथी तथा उनके बच्चे एवं पति के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित न हो,और अगर होती है तो उनके जिम्मेदार जितेन्द्र पाटले होगा।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 29, 2025महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करने पर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
UncategorizedDecember 29, 2025छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
UncategorizedDecember 27, 2025एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली
UncategorizedDecember 26, 2025नगर पंचायत मल्हार में अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न
